नौकरी के लिए गांधी पार्क में धरना दे रहे युवाओं को प्रशासन ने जबरन हटाया: युवा पुलिस लाइन में धरने पर बैठे
सिंचाई विभाग में 228 पदों की बहाली के लिए गांधी पार्क में लगातार नौ दिन से धरने पर बैठे युवाओं को पुलिस ने आज सुबह उनके टेन्ट सहित हटा दिया ।
जब युवा सुबह फ्रेश होने गए थे तभी पुलिस आई और पूरे दल-बल के साथ वे युवाओं को सिटी बस में भरकर पुलिस लाइन ले गए । इस दौरान युवाओं ने खूब नारेबाजी की, पुलिस युवाओं को पुलिस लाइन ले गई इस सोच के साथ की युवा शान्त हो जाएंगे लेकिन युवा पुलिस लाइन में ही धरने पर बैठ गए ।
इस दौरान समर्थन में आए यूकेडी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है की सरकार युवाओं के साथ इस प्रकार का छल कर रही है । युवा अपने परिवार और पढाई को छोड़कर दिन-रात इस धरने पर सिर्फ रोजगार के लिए बैठे हैं और सरकार को इन युवाओं पर दया भी नहीं आती ।
वहीं एक य़ुवती साक्षी ने कहा की सरकार हमें मजाक में न ले, हमने जिस सरकार को बनाया है हम उसी सरकार को गिराने का भी माद्दा रखते हैं ।