पौड़ी बस हादसा : घटना स्थल पर पहुंचे सीएम धामी
उत्तराखंड में मंगलवार का दिन खासा अमंगलकारी रहा है, कल पहले उत्तरकाशी में हिमस्खलन की घटना हुई जिसमें 10 लोग हताहत हुए उसके बाद पौड़ी में बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई । इस बस में तकरीबन 45 से 50 लोग सवार थे
घटना की सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया गया। यहां रेस्क्यू में एसडीआरएफ की चार टीमें लगी हुई हैं। इस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत कि पुष्टि हुई है, जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है
आपको बता दें कि कल रात तक मृतकों कि संख्या 25 थी जो अब बढ़कर 32 हो गई है
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी।
डीजीपी ने कहा, “पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई बस दुर्घटना हुई है। पुलिस और SDRF ने बीती रात रेक्स्यू किया है। घायलों को पास के अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।” इससे पहले उत्तराखंड के एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, “पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना हुई है। SDRF की 4 टीमें मौके पर मौजूद हैं।”
बस दुर्घटना के गंभीर घायलों को हेली सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में लाया जा रहा है। वहीं दूल्हा पक्ष के बस हादसे का शिकार होने के बाद बुधवार की सुबह हरिद्वार के लालढांग में सन्नाटा पसरा रहा। यहां बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान दिखीं। बता दें कि बरात लालढांग से ही पौड़ी के लिए चली थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पौड़ी बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिली है। यह बहुत दुखद घटना है। लगभग 45 लोग बस में सवार थे। बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बाचव कार्य शुरू किया जाए। हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए।
SDRF की टीम पूरे दल-बल के साथ रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, लगातार घायलों को उचित स्वास्थय सेवाएं दी जा रही हैं । वहीं सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंच कर लगातार जायजा ले रहे हैं ।