VDO भर्ती घोटाला : एसटीएफ ने RMS के सीईओ को किया गिरफ्तार
साल 2016 में हुई वीडीओ (VDO भर्ती ) भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में, परीक्षा करवाने वाली दागी कंपनी आरएमएस के सीईओ राजेश पाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेश पाल पर भर्ती घोटाले को अंजाम देने वालों को ओएमआर शीट उपलब्ध करने का आरोप है। एसआईटी ने राजेश पाल को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जिसके बाद पाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।
एसटीएफ ने जांच में पाया कि इस परीक्षा के प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट आरएमएस टेक्नोलॉजी की प्रिंटिंग प्रेस में ही छापे गए थे। कंपनी के सीईओ राजेश पाल ने दलालों को ओएमआर शीट मुहैया कराई।
वीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच पहले विजिलेंस को सौंपी गई थी। पिछले महीने इसे एसटीएफ को सौंपा गया। माना जा रहा है कि वीडिओ भर्ती परीक्षा समेत दूसरी परीक्षाओं में हुई घांधली के आरोपियों के तार आपस में जुड़े हुए हैं। कई आरोपी ऐसे हैं जो सभी परीक्षाओं में हुई धांधलियों में शामिल बताए जा रहे हैं। एसटीएफ सभी मामलों की गहनता से जांच में लगी है।