बागेश्वर कोतवाली पुलिस की दबंगई
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस अपनी कार्यप्रणाली से सवालों के घेरे में है। आए दिन कोतवाली पुलिस पर अभद्रता व लापरवाही के आरोप सामने आ रहे है। वही इस बार कपकोट निवासी युवक द्वारा कोतवाली पुलिस पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है।
मामले के प्रकाश में आने के बाद बागेश्वर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। आमजन द्वारा पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए जा रहे है। पुलिस द्वारा ग्रामीण युवक को पीटे जाने से आमजनता में पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। वही पुलिस की निर्दयतापूर्ण कार्यवाही के खिलाफ पीड़ित ने डीएमए एसपी को पत्र भेजकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग उठाई है। कपकोट के बदियाकोट निवासी पीड़ित लक्ष्मण राम पुत्र आलम राम ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग उठाई है।देखना दिलचस्प होगा कि सेवाएसुरक्षाएमित्रता का दावा करने वाली उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारी विभाग पर लगे ऐसे गंभीर आरोपों पर क्या कार्यवाही करते है। मामले की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक से दूरभाष से संपर्क किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नही हो पाया है।