चंपावत जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर कई सड़कें बंद

चंपावत जिले में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है टनकपुर चंपावत एनएच जगह बंद हो चुका है तथा कई राज्य सड़कें भी बंद हो चुकी है वही टनकपुर पूर्णागिरि सड़क में किरोड़ा नाले के उफान मारने से यातायात बंद हो चुका है वहीं प्रशासन ने टनकपुर व लोहाघाट में यातायात को रोक कर बाया हल्द्वानी डायवर्ट कर दिया है चंपावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा है तथा क्षेत्र में कहीं भी आपदा आने में तुरंत रिस्पांस करने को कहा है वहीं डीएम भंडारी ने सभी लोगों से यात्रा न करने को कहा है तथा सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील करी है तथा खाद्य विभाग से एनएच में फंसे यात्रियों की जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं वही जिले में बहने वाली महाकाली सरयू और रामगंगा नदी उफान मार रही है जिनके चलते तराई क्षेत्र को खतरा हो गया है पिछले वर्ष जिले में आई भीषण आपदा को देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच भी बापरु के पास मलवा आने से बंद हो चुका है डीएम भंडारी ने एनएच के अधिकारियों से सावधानीपूर्वक एनएच खोलने के निर्देश दिए हैं लेकिन भारी बारिश के चलते व लगातार मलवा आने से एनएच खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कुल मिलाकर भारी बारिश चंपावत जिले में आफत की बारिश बन कर बरस रही है लोग आपदा के डर से सहमे हुए हैं क्योंकि पिछले वर्ष आपदा का दंस क्षेत्र की जनता भुगत चुकी है जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकी थी तथा लोगों के खेत खलिहान तबाह हो गए थे फिलहाल अभी कहीं से किसी अनहोनी घटना की कोई सूचना नहीं है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button