पौड़ी : नौनिहालों के भविष्य से खेलने वाली शिक्षिका सस्पेंड
पौड़ी : खुद स्कूल से गायब रह कर किसी अन्य महिला से ड्यूटी करवाने वाली शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी का है। बीते रोज जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डॉ. भारद्वाज ने पाया कि विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्या शीतल रावत स्कूल से गायब हैं और उन्होने अपने स्थान पर एक स्थानीय युवती को अध्यापन कार्य के लिए रखा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि उक्त युवती को शिक्षिका शीतल रावत द्वारा प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाते हैं।
प्रधानाचार्या की इस हरकत को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को इस प्रकरण की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए, साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक प्रधानाध्यापिका के वेतन पर रोक लगाने के आदेश भी दिए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टया इस बात की पुष्टि हुई कि महिला प्रिंसिपल स्कूल से अनुपस्थित रहती थीं, साथ ही अनुपस्थित रहने के दौरान भी उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर किया करती थीं। इसके बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षिका शीतल रावत को सस्पेंड कर, कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी विकासखंड थलीसैंण में अटैच कर दिया गया है।