आज ही के दिन हुआ था शकीला का निधन, “बाबूजी धीरे चलना” गाने से जीता था सबका दिल

बाबू जी धीरे चलना, प्यार में जरा संभालना, ये गाना तो आपने भी सुना ही होगा। इस गाने से ही पचास और साठ के दशक की मशहूर अभिनेत्री शकीला को एक नई पहचान मिली थी। 82 साल की उम्र में आज के ही दिन यानि 20 सितंबर साल 2017 को शकीला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

और आज भी जब ‘बाबूजी धीरे चलना’ गाना बजता है, तो लोगों के दिल-दिमाग में अभिनेत्री शकीला की यादें ताजा हो जाती हैं। शकीला को बॉलीवुड में पहचान गुरुदत्त की फिल्म ‘आर पार से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अपने गाने ‘बाबूजी धीरे चलना’ से दर्शकों का खूब दिल जीता था। इस गाने के अलावा भी उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दिए।

बात अगर उनके निजी जीवन की करें तो बॉलीवुड में अपने पहले ही गाने से मशहूर हुईं शकीला का असली नाम बादशाह जहां था। और वो अफगानिस्तान और ईरान के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए।

हालाँकि अभिनेत्री ने बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। सिर्फ 14 साल की छोटी उम्र में ही शकीला ने 72 फिल्मों में काम कर लिया था।

बता दें कि दास्तान के अलावा उन्होंने गुमास्ता, खूबसूरत, राजरानी दमयंती, सलोनी, सिंदबाद द सेलर, आगोश और अरमान में बतौर बाल कलाकार अभिनय किया। और इसके बाद शकीला ने 1953 में आई फिल्म ‘मदमस्त’ से मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपने फ़िल्मी सफर की एक नई शुरुआत की थी।

उन्होंने देव आनंद के साथ फिल्म सीआईडी में भी काम किया। इतना ही नहीं, अपनी अदाकारी से सबके दिल मे जगह बनाते हुए शकीला ने ‘फेयरी क्वीन ऑफ इंडियन मूवीज’ जैसे टैग भी अपने नाम किए थे। और 82 साल की उम्र में शकीला को उनके बांद्रा स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ा। जिसकी खबर मिलते ही उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया।

लेकिन वहां भर्ती न हो पाने पर उन्हें जुहू स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। शकीला भले ही आज हमारे बीच न हो, लेकिन उनका हुनर और उनके गाने आज भी हमारे ज़हन में उनकी यादों को ताज़ा कर देते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button