उत्तराखण्ड में जल्द आने वाली हैं भर्तियां : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने तेज की तैयारियां
प्रदेश में भर्तियों को नए सिरे से शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है । हफ्ते भर में भर्तियों का कैलेंडर जारी करने की तैयारी के साथ आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पास समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भर्ती प्रक्रिया के समय से पूरा कराने पर जोर दे रहे हैं।
दो दिन पहले आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने एक के भीतर भर्तियों का कैलेंडर जारी करने, अक्तूबर-नवंबर में तीन से चार भर्तियों के विज्ञापन और दिसंबर-जनवरी 2023 में तीन से चार भर्तियों की परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी। इस कड़ी में अब आयोग ने इन भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है।
आयोग ने इसके लिए टेंडर निकाला है, जिसके माध्यम से ऐसी कंपनी का चयन किया जाएगा जो आईटी एक्सपर्ट हो। उम्मीदवारों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से करा सके, परीक्षा होने के बाद ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका जारी करे और इस उत्तर पुस्तिका पर आपत्ति का मौका भी ऑनलाइन दे सके।