मुकेश अंबानी के नौकरों की सैलरी जानकर उड़ जाएँगे होश, मिलती हैं ये अन्य सुविधाएं

भारत देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने मुकेश अंबानी का नाम न सुना हो। और अगर किसी से ये नाम अनसुना रह भी गया था, तो उसने भी जिओ का सिम और फोन लॉन्च होने के बाद इस नाम को जान लिया है। जिओ के लॉन्च होते ही मुकेश अंबानी को दौलत के साथ शोहरत भी भरपूर मिली है।

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी

बात करें अगर मुकेश अम्बानी के प्रोफेशन की। तो मुकेश अंबानी भारतीय व्यापारी, उद्यमी और प्रसिद्ध मुकेश धीरूभाई अंबानी एक ऐसे उद्योगपति है। जिनका नाम पूरे एशिया के सबसे धनी व्यक्ति के तौर पर लिया जाता है। जब किसी इंसान के पास बेहिसाब दौलत होती है, तो जाहिर है कि उसका घर भी बेमिसाल होगा। जिसकी देख रेख के लिए अनगिनत नौकर-चाकर भी होते हैं।

नौकरों से करते हैं पारिवारिक व्यवहार 

आज इस लेख में हम आपको यही बताएँगे कि मुकेश अंबानी के घर में कितने नौकर हैं, और उनकी कितनी सैलरी है। और यकीनन ये सब जानकार आपके भी होश उड़ जाएँगे।

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि मुकेश अंबानी इतने साधारण वक्तित्व हैं, कि वह अपने घर के नौकरों को नौकर नहीं बल्कि परिवार का ही मेंबर समझते हैं। और उनसे अपने परिवार का सदस्य की तरह ही बात करते हैं। और सभी नौकरों के साथ पारिवारिक व्यवहार करते हैं।

नौकरों को सैलरी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं 

अब आपको बताते हैं कि अंबानी के घर में कितने नौकर हैं, और किसकी कितनी तनख्वाह है। तो उनके घर में करीब 600 नौकर रैगुलर लगे रहते हैं। और एक रिपोर्ट से अनुसार पहले अंबानी के घर में नौकरों की महीने की सैलरी 6000 रुपये हुआ करती थी। लेकिन अगर मौजूदा वक्त कि बात करें तो उनकी सैलरी 2 लाख रुपये हो गई है। इतना ही नहीं, उनके घर के नौकरों को और भी काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे – शिक्षा और जीवन बीमा आदि। इसके अलावा हर नौकर के दो बच्चों को बाहर अमेरिका जा कर शिक्षा प्राप्त करने का मौका भी मिलता है।

अंबानी के घर का नाम है एंटीलिया 

अब आपको थोड़ी जानकारी उस घर के बारे में दे देते हैं, जिसकी देख रेख के लिए इतने लोगों को नौकरी पर रखा गया है। अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। एंटीलिया की बात करे तो यह बहुत बड़ा घर है। इस घर में 150 से ज्यादा कारे खड़ी करने के लिए 7 मंजिला गैरेज बनाया गया है। और इसमें हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए तीन हेलिपैड स्विमिंग पूल, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और होम थियेटर भी उपलब्ध है।

मुकेश अंबानी की ये है इनकम 

ये बात तो सभी लोगों को पता है कि मुकेश अंबानी देश के सभी धनी आदमियों में से एक है। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि इनकी इनकम कितनी है। तो चलिए! आज हम आपको यह भी बताते हैं कि जिस शख्स की गिनती देश के सबसे अमीर लोगों में होती है, आखिर उसकी सैलरी और संपत्ति कितनी है?

10 सालों ने नहीं बढ़ाया अपना वेतन 

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी कंपनी के मुनाफे में होने के बावजूद पिछले 10 सालों से अपनी इनकम को बढोत्तरी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इस साल भी उनकी सैलरी में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। आपको बता दें कि उन्हें बतौर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के साल 2008 से ही हर साल की वेतन उनकी 15 करोड़ मिल रही है। इसके बाद जियो की कंपनी को लांच करते ही उनकी कंपनी का मुनाफा कई गुना ज्यादा बढ गया है। हालाँकि, उसके बाद भी अंबानी अपनी वेतन नहीं बढ़ा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button