लच्छीवाला – फ्रेंड्स या फैमिली के साथ एंजॉय करने का बेस्ट डेस्टिनेशन
अगर आप भी गर्मियों के दिन में कोई ऐसा पिकनिक स्पॉट तलाश कर रहे हैं, जहाँ आपको प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ ठंडक भी मिले, तो ये जगह बिलकुल आपके लिए है। देहरादून से 22 किमी की दूरी पर स्थित है लच्छीवाला, जोकि घाटी शहर का सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। साल के पेड़ के घने जंगलो से घिरी हुई ये जगह महान प्राकृतिक सुंदरता का दावा करती है।
और इस जगह का प्रमुख आकर्षण सुसवा नदी पूल है, जहां यात्री पहाड़ियों के ठंडे पानी का आनंद लेते हैं। और यही पास में आप एक बड़ा पार्क भी देख पाएँगे, जो बच्चों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। आपको बता दे कि लच्छीवाला नेचर पार्क उत्तराखंड राज्य के देहरादून से करीब 20 किमी. की दूरी पर स्थित एक बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट है, जो मौजूदा समय में देहरादून का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है।
बात अगर इस पार्क कि करें तो यह पार्क जंगल के बीचों बीच स्थित है, जिसकी वजह से यहां का माहौल बिल्कुल शांत रहता है। इसलिए अगर आप किसी शांतपूर्ण जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यह पार्क आपके लिए बेस्ट है। अगर इस पार्क के समय कि बात करे तो इसका समय मौसम के अनुसार बदलता रहता है।
सर्दियों के मौसम में यह पार्क सुबह 9:00 बजे खुलता है और शाम 5:00 बजे बंद हो जाता है। तो वहीँ, गर्मियों के मौसम में सुबह 8:00 बजे खुलता है और शाम 5:00 बजे बंद होता है।
सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस पार्क में जाने पर आपको सड़क के दोनों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे, स्विमिंग पूल, बोटिंग एक्टिविटी और कैफेटेरिया देखने को मिलते हैं , जिसे आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।