नीतीश के समर्थन में सपा का पोस्टर, “यूपी+बिहार = गयी मोदी सरकार”
लोकसभा चुनाव 2024 की जंग शुरु हो चुकी है और इस बार मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने उठाया है. नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों में विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर सभी से एक साथ आने आह्वान किया। फिलहाल सीएम नीतीश कुमार का ये अभियान मंजिल की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का एक पोस्टर जारी किया है जो समाजवादी पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के साथ आने के संकेत डे रहा है।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में लिखा हुआ है- यूपी+बिहार = गयी मोदी सरकार. इस पोस्टर से साफ जाहिर हो रहा है कि समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह की तरफ से लगाया गया है.
बता दें कि बीते दिनों विपक्ष के नेताओं से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 6 सितंबर को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव ने मुलाकात की थी इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. इसके बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि हम लोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है. वहीं विपक्ष की एकता में अखिलेश की भूमिका को लेकर नीतीश कुमार ने कहा था कि अखिलेश यादव यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार की मुहिम में मैं साथ हूं।
बता दें कि 5 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक सीएम नीतीश कुमार ने 10 विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की. विपक्षी दलों ने नीतीश की कोशिशों का समर्थन किया और पूरा सहयोग का वादा भी किया है।