शहस्त्रधारा के ये झरने कर देंगे अपको मंत्रमुग्ध
अगर आपका मिजाज भी ऐसा है कि आपको पहाड़ी चोटियाँ, खुबसूरत वादियों और प्राकृति को करीब से देखना और महसूस करना पसंद है, तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऐसी ही एक खुबसूरत जगह है।
जिसको हम शहस्त्रधारा के नाम से जानते हैं। इसका आनंद लेने सिर्फ देश के ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सैलानी यहाँ आते हैं। और मंजिल तक पहुँचने में अगर सफ़र भी खुबसूरत हो, तो इसका मजा और दुगुना हो जाता है।
ये हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि जितना ही खूबसूरत सहत्रधारा है, उतना ही बेहतरीन इसका सफर भी है, शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर 40 मिनट के सफर में इसकी खूबसूरती को अपनी आँखों से देख सकते है, शास्त्रधारा पहुंचने के लिए आपको देहरादून स्थित दर्शन लाल चौक से डायरेक्ट टैक्सी मिल जाएगी।
ये जगह देहरादून का प्राकृतिक वाटरपार्क है, जहां गर्मियों के मौसम स्वीमिंग का आनंद लेने के लिए दूर दूर से टूरिस्ट आते है, इसके साथ ही यहाँ आप स्वीमिंग के साथ साथ कई वाटर एक्टिविटी भी कर सकते है।
इस जगह की एक और खासियत यह भी है कि यहाँ आने वाला पानी प्राकृतिक रूप से बहता रहता है, और यही कारण है कि इस पानिमे स्नान करने से स्किन प्रोब्लम्स, जैसे, खाज, खुजली इत्यादि दूर हो जाते है। पानी में नहाने के लिए अगर आपको अपने कपड़े बदलने हो तो उसके लिए भी यहाँ चेंजिंग रूम की सुबिधा भी उपलबध है।
अगर आपको रोपवे का भी लुफ्त उठाना है, तो शहस्त्रधारा के पास से ही रोपवे के द्वारा देहरादून के व्यू पॉइंट पे जा सकते है। शिखर के ऊपर पहुंचते ही मन को छू जाने बाली वादियों का खूबसूरत दृश्य मंत्रमुग्ध कर देता है।
शहस्त्रधारा की बहती हुई खूबसूरत जलधारा और चारो तरफ पहाड़ो से घिरे हुए शांत वातावरण में प्राकृत का अद्भुत नजारा देख कर टूरिस्ट देहरादून शहर से बहुत आकर्षित होते है।