UKSSSC भर्ती घोटाले के खिलाफ दून की सड़कों पर उमड़े हजारों युवा

UKSSSC भर्ती और विधानसभा में हुई विवादित नियुक्तियों की जांच की मांग को लेकर युवाओं ने देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया |  बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक कूच किया  |  इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की | प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है और ये घोटाला शिक्षा का है, घोटालों का मुख्य रूप से सम्बन्ध UKSSSC और विधानसभा भर्ती घोटालों से है | किसी में पेपर लीक तो किसी में बैकडोर से भर्तियाँ | ऐसे में उत्तराखंड का पूरा युवा वर्ग गुस्से में भी है और चिंता में भी | अब इसी गुस्से और चिंता के चलते युवा सड़कों पर अपने हक की आवाज लगाता हुआ नजर आ रहा है | आज परेड ग्राउंड में युवाओं की बड़ी भीड़ ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया | जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए युवा अपने हक की आवाज को हथेली पर रखकर पिछले लंबे समय से राजधानी में भटक रहे हैं |

क्या है युवाओं की मांग ?

परीक्षाओं में धांधली को लेकर युवा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं युवाओं का कहना है कि सरकार एसटीएफ की जांच पर पर्दा डाल सकती है इसीलिए हमें सीबीआई जांच चाहिए या तो परीक्षा दोबारा करवानी चाहिए | युवा एसटीएफ और एसआईटी की जांच से संतुष्ट नही हैं जो सड़कों पर साफ़ देखा जा सकता है |

सड़क पर छलका युवाओं का दर्द-

एक युवा ने आक्रोशित होकर कहा कि हम वर्षों से सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, रात भर नींद नहीं आती, कोचिंग भी पता नहीं कितने सालों से कर रहे हैं और अब तो ये भी समझ नहीं आता कि जब नौकरी ही नहीं मिलनी तो हम कोचिंग कर क्यों रहे हैं |

एक और युवा ने भावुक होकर कहा की यहाँ सड़कों पर उतरने वाले ज्यादातर युवा गरीब परिवार से हैं | घर की चिंता दिन-रात हमें खाती है | इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन इस मेहनत से क्या फायदा होगा ? सरकार पहले तो भर्तियाँ नहीं निकालती और जो भर्तियाँ निकालती भी हैं उनमें भी धांधली हो रही है | हम ऐसे सड़कों पर हैं और सरकार महलों में आराम फरमा रही है |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button