उत्तराखंड भू-कानून पर बोले सीएम, नहीं होने देंगे जमीन का दुरुपयोग
देहरादून: उत्तराखंड में लम्बे समय से भू-कानून की मांग उठती रही है लेकिन अब राज्य में जल्द ही भू-कानून लागू हो सकता है। बता दें कि भू-कानून को लेकर बनाई गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने प्रदेश हित में निवेश की संभावनाओं और भूमि के अनियंत्रित क्रय-विक्रय के बीच संतुलन स्थापित करते हुए अपनी 23 संस्तुतियां सरकार को दी हैं।
अब सीएम धामी ने भू कानून को लेकर उठ रहे सवालों पर खुलकर अपनी राय रखी हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है और कई सिफारिशें की हैं. लेकिन हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं, निवेशकों को भी नहीं… लेकिन उत्तराखंड की जमीन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में जमीनों के दुरुपयोग की कई शिकायतें मिली हैं.
सीएम धामी ने ये भी कहा कि लंबे समय से इस पर चर्चा हो रही है। जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में काम करना शुरू किया, तो उत्तराखंड के लिए लंबे समय तक काम करने वाले कई लोगों ने मुझसे कहा कि कानून में कुछ संशोधन किए जाएं. हमने इसके लिए एक समिति गठित की थी, समिति की रिपोर्ट आ गई है और भू कानून की सिफारिशों की जांच करने का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद उत्तराखंड के हित में भू कानून में संशोधन किया जाएगा.