सुरेश रैना का क्रिकेट के सभी फोर्मेट्स से सन्यास : सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
भारत के कुछ चुनिंदा दिग्गज क्रिकेटर्स की लिस्ट में रह चुके सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट वनडे और टी20 से सन्यास लिया था उस समय भी सुरेश रैना ने भी सन्यास का ऐलान किया था लेकिन वो सन्यास भारतीय टीम से खेलने के लिए था, सन्यास लेने की वो तारीख 15 अगस्त 2020 थी।
इस घोषणा के बाद सुरेश रैना 1st क्लास क्रिकेट, डोमेस्टिक और आईपीएल में भी नज़र नहीं आएंगे।
उन्होंने अपने official ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा-
ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने कई साल तक अपने देश को रिप्रेजेंट किया। अब मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास लेने की घोषणा करता हूँ। मैं BCCI, उत्तर प्रदेश क्रिकेट, चेन्नई सुपरकिंग्स को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उन्होंने मेरी योग्यता पहचानी और मुझपर विश्वास रखा।साथ ही उन्होंने कोच राजीव शुक्ला को भी हमेशा उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।
हालांकि अब सुरेश रैना विदेशी लीग्स में खेलने के काबिल हो गए हैं। BCCI के नियमानुसार जब तक कोई खिलाड़ी सन्यास नहीं लेता तब तक वो भारत से बाहर की लीग्स में नहीं खेल सकता । सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से इसके लिए NOC लेली है। लेकिन उन्होंने विदेशी लीग्स में खेलने को लेकर अपनी मंशा ज़ाहिर नहीं कि है।
आइए जानते हैं कैसा रहा सुरेश रैना का अंतराष्ट्रीय करियर-
अब तक उन्होंने कुल 226 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 शतकों की मदद से 5615 रन बनाए। वहीं 18 टेस्ट मैचों में मेडन सेंचुरी के साथ 768 रन बनाए।
उनके T20 आंकड़ो पर नज़र डालें तो सुरेश रैना ने 78 T20 मैचों में एक शतक के साथ 1605 रन्स बनाए हैं। सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में शतक लगाने वाले भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं।