ट्रेंडिंग

Araria Journalist Murder : बिहार के अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या , घटना की हो रही चौतरफा आलोचना 

बिहार के अररिया जिले में पत्रकार विमल कुमार यादव की कुछ बादमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । सीएम नीतीश कुमार ने घटना के लिए दुख जताया है । 

Araria Journalist Murder : बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में दिनदहाड़े दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव (36) की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लोगों तक पहुँचते ही बवाल मच गया। पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ। अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है। एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं।

घर के अंदर हुआ हादसा

इस पूरी घटना की गवाह मृत पत्रकार विमल यादव की पत्नी पूजा यादव हैं जिनके सामने हमलावरों ने उनके पति को मारा। पूजा ने बताया कि घटना आज (18 अगस्त) सुबह  के समय की है जब कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर चढ़कर मेन गेट खुलवाया। जैसे ही पत्रकार गेट पर आए वैसे ही सीने में गोली दाग दी गई । पूजा ने अपनी पति विमल यादव को खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरते देखा।

बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी। जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही हत्या की साजिश रची

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान  इधर, सदर अस्पताल में पत्रकार, स्थानीय लोग और परिजनों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही हत्या की साजिश रची थी। उसने जेल से ही हत्या की सुपारी दी थी।

भाई की हत्या में मुख्य गवाह थे विमल

परिजनों का कहना है कि 4 साल पहले अप्रैल 2019 में विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे। विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। केस का स्पीडी ट्रायल चल रहा था और विमल गवाही होनी थी। परिजनों का कहना है कि जिसने गब्बू यादव की हत्या करवाई, उसने ही विमल की हत्या की सुपारी दी है। गवाही के बाद आरोपी को डर था कि उसे उम्रकैद की सजा न हो जाए इसलिए उसने विमल यादव की हत्या कारवाई ।

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख 

सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यह बड़े ही दुःख की बात है । उन्होंने कहा , “ जानकारी मिलते ही अधिकारियों को पूरे मामले को देखने के लिए कहा गया है कि कैसे किसी पत्रकार की हत्या हुई है? मैंने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है और संबंधित अधिकारी उसे देख रहे हैं । “

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button