मुंह के छालों से हैं परेशान! तो करें ये उपाय

मुंह में छालों की समस्या एक ऐसी समस्या हैं जो बहुत आम है और सभी आयु वर्ग के लोगों में होती है। और ये दिक्कत कुछ लोगों को आए दिन हो जाती है। कुछ लोगों के मुंह में छाले इतनी जल्दी-जल्दी निकलते है की उनका खाना-पीना दूभर हो जाता है।

ऐसी स्थिति में लोग तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करते हैं। इसके कारण कि बात करें तो पेट का सही न होना या पानी कम पीना इनके मुख्य वजह माने जाते हैं।

ऐसे में हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आपको बार-बार निकल रहे छालों की समस्या से निजात मिलेगा।

  • मुंह में जब छाले निकल आए तो एक गिलास पानी में  1 चम्मच फिटकरी मिला लें।अब इससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें।
  • ऐसी समस्या में हल्दी बहुत फायदेमंद है, हल्दी पानी से भी मुंह के छालों से राहत मिलती है। आप एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल लें, फिर ठंडा करके उससे गलाला करें, यह तुरंत असर करेगी।
  • दूसरा उपाय है कि आप मुलेठी पीसकर उसमें शहद मिला लें और फिर छाले वाली जगह पर रख लें. कुछ देर में आपको राहत मिलेगी।
  • मुंह में हुए छालों से छुटकारा पाने के लिए आप रूई को टी ट्री ऑयल में डुबोकर छाले वाली जगह पर लगा लें। फिर 10 मिनट बाद पानी से कुल्ला करके मुंह अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • अगले उपाय में आप ग्लिसरीन और भुनी हुई फिटकरी को रूई की मदद से छालों वाली जगह पर लगाएं। और इस दौरान लार को टपकने दें।
  • वहीं, देसी घी भी छालों से बहुत राहत देती है। बस आपको रात में छालों वाली जगह पर लगाकर सो जाना है। फिर देखिए सुबह में आपको कैसे राहत महसूस होती है।

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button