विधानसभा बैकडोर भर्ती का मामलें CM धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र।
उत्तराखंड में भर्तियों में हुई धांधली को लेकर लगातार जांच जारी है वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी को पत्र लिखकर विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में कार्यवाही की बात कही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों, जिनकों लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है.
उच्च स्तरीय जांच कराने तथा जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने स्पीकर से विधानसभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्राविधान करने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस पत्र को लिखे जाने के बाद पूरे विधानसभा और उत्तराखंड में नियुक्ति पा चुके अभ्यार्थी और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है माना जा रहा है कि अब कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है कभी भी विधानसभा में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।