गैस रिसाव की घटना के प्रभावितों से मिले केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

गैस रिसाव घटना के प्रभावितों से मिले भट्ट

रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रूद्रपुर पहुँचे, जहां उन्होंने रूद्रपुर में कल हुए गैस रिसाव घटना के प्रभावित लोगों से ज़िला अस्पताल में मुलाक़ात कर उनका हाल जाना । उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर की घनी आबादी के बीच मंगलवार सुबह एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव होने से 47 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोगों की बिगड़ती तबीयत की जानकारी होने ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम, सीओ, सीएफओ आदि भी गैस के संपर्क में आने से बीमार हो गए। हालांकि जिला अस्पताल में उपचार के बाद सभी के स्वास्थ्य में सुधार है। पुलिस ने गैस लीकेज मामले में कबाड़ी पर धारा 307 और 278 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=gqkUNrn5bjE

इसके साथ ही केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सितारगंज के उत्तमनगर में 2 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों से भी मिले । भट्ट ने कहा की दोनो ही दुर्घटनाएँ दुखद है। हालाँकि गैस रिसाव मामले में प्रभावित अब बेहतर हालात में है और जल्द ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा, साथ ही उत्तमनगर में हुई सड़क दुर्घटना के प्रभावितों को अजय भट्ट ने जल्द मुआवज़ा देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की देख रेख में उनका बेहतर उपचार हो रहा है। साथ ही चिकित्सकों को जहरीली गैस के रिसाव से प्रभावितों को बेहतर से बेहतर उपचार और सुविधा देने के भी निर्देश दिए.. UKSSSC पेपर लीक मामले पर बात करते हुए अजय भट्ट ने कहा की सरकार ने इस मामले में जाँच कमेटी बनाई है जिसके चलते कई लोग गिरफ़्तार हुए है, इसके अलावा अभी भी जाँच जारी है, और जो भी इस मामले में शामिल होंगे उनमे से किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा

बाइट- अजय भट्ट , केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button