औली के ये नज़ारे दे जाएँगे आँखों को सुकून

घूमना-फिरना लगभग सबको पसंद होता है। खासकर अगर बात जाड़े की बर्फ़बारी की करें तो। गर्मी के मौसम में हम सबको हिल स्टेशन जाना बेहद पसंद है, और हम जाते भी हैं। बर्फ पर अटखेलियां आपको भी खूब लुभाती हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक हिल स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसको जानकर आप भी कम से कम एक बार तो यहाँ ज़रूर घुमने जाएँगे, और यहाँ के बर्फिले नजारों का खूब लुफ्त उठाएँगे।

औली ! कुदरत का नायाब उपहार:-

बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चमोली स्थित औली की। कुदरत के इस नायाब उपहार को निहारने के लिए यहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है। आइए आज आपको इस लेख के माध्यम से औली की एक सैर कराते हैं।

हर मौसम में बरकरार रहती है औली की खूबसूरती:-

औली की सबसे खास बात यह है कि ये न सिर्फ ठण्ड के मौसम में बल्कि हर मौसम में पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए जानी जाती है। इसकी सुन्दरता हर मौसम ऐसे ही बरकरार रहती है जिसका दीदार करने पर्यटकों कि भीड़ यहाँ खिंची चली आती है।

बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ों पर सूर्योदय हो या सूर्यास्त, औली हर पहर में एक अलग रंग में खूबसूरती बिखेरता नजर आएगा, जिसको देखकर यकीनन आप यह निर्णय नहीं कर पाएँगे कि इस सौंदर्य का कौन सा रंग सबसे खूबसूरत है।

दिन में चांदी सी चमक बिखेरते हैं पहाड़:-

दिन के समय सूर्य की रोशनी से यहां बर्फ से पटे पहाड़ चांदी-सी चमक बिखेरते हैं, तो वहीँ शाम के समय आप सूरज और चांद को धरती के बिल्कुल पास-पास महसूस करेंगे। पहले भी आपने बर्फबारी का आनंद लिया होगा, लेकिन यहां बर्फ इतना अद्भुत है कि आप उसे चख भी सकते हैं।

हिम क्रीड़ा स्थल को कहा जाता है उत्तराखंड का स्वर्ग:-

गौरतलब है कि चमोली स्थित हिम क्रीड़ा स्थल को उत्तराखंड का स्वर्ग भी कहा जाता है। और पूरी दुनिया इसे बेहतरीन स्की रिजॉर्ट के रूप में जानती है। पर जो लोग केवल कुदरत को करीब से निहारने का जुनून लिए होते हैं, उनके लिए तो मानो जैसे औली कुदरत का वरदान है। यहां केवल बर्फ ही नहीं, साथ में भरपूर चमकती हरियाली भी आपको नजर आती है।

दूर-दूर तक नजर आते हैं चांदी से चमकते पहाड़:-

हरे-भरे खेत, छोटे-बड़े देवदार के पेड़ों के बीच ऊंची-नीची चट्टानों पर बिछी मुलायम हरी घास, पतले और घुमावदार रास्ते आपका ध्यान हूब आकर्षित करेंगे। दूर-दूर तक जहाँ तक आपकी नजर जाएगी आपको सिर्फ पहाड़ ही दिखाई देंगे। जो इन दिनों चांदी सा चमक बिखेर रहे हैं। तो अब आप भी इस खुबसूरत पर्यटन स्थल का लुफ्त उठाएं और एक बार औली ज़रूर जाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button