घर पर ही ऐसे करें मैनीक्योर-पेडिक्योर, निखरेगी हाथों और पैरों की खूबसूरती
यदि आप भी घर पर ही अपने हाथों और पैरों की सुन्दरता को और निखारना चाहते हैं, तो ये जानकारी बिल्कुल आपके लिए ही है। आज कल की भागदौड़ भरी लाइफ में हम इतने व्यस्त हो जाते हैं, कि कई बार हम चाह कर भी ब्यूटी पार्लर जाने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।
ऐसे में हम आपको घर पर ही मैनीक्योर-पेडिक्योर करने का घरेलु नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको हर महीने पार्लर जाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। और आपकी जेब पर भी कम असर पड़ेगा।
इस तरह से करें घर पर ही मैनीक्योर-पेडिक्योर :-
घर पर मैनीक्योर-पेडिक्योर करने का सबसे पहला नुस्खा ये है। सबसे पहले आपको खड़ा नमक यानि समुद्री नमक लेना है, उसके साथ गर्म पानी में आपको अपने हाथों और पैरों को भिगोना है। इसका कारण ये है कि जब आप अपने हाथ और पैर को गुनगुने पानी में भिगोती हैं, तो आप अपनी मांसपेशियों को आराम देते हैं। और इससे बैक्टेरिया भी जमा होने से रूकते हैं। इसके बाद अपने नाखूनों को ध्यान से काटें और आकार देने के लिए फ़ाइल करें।
- नाखून में जमे मैल और डेड स्कीन के बढ़ने से आपके हाथ और पैर वृद्ध दिखने लगते हैं। साथ ही ये आपका रंग भी फ़ीका कर देता है। इसी के चलते मैनीक्योर-पेडिक्योर की प्रक्रिया में एक्स्फोलिएटिंग करना बेहद ज़रूरी है।
- इसके बाद जब एक बार आपके हाथ और पैरों से बैक्टेरिया निकल जाये। तो उन्हें मॉइस्चराइज करना ना भूलें। उसके लिए आप वैसलीन या अपना फेवरेट बॉडी लॉशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी उपत्वचा को सबसे ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है। जिसके लिए उस पर आपको वैसलीन पेट्रोलियम जेली मलना चाहिए। यह आपके हाथ और पैर को मुलायम कर सुंदर बनाएगा।
- अब आपके हाथ और पैर तैयार हैं आपका मन पसंदीदा नेल पोलिश अप्लाई करने के लिए। महिलाओं द्वारा यह मैनीक्योर व पेडिक्योर का बेहद पसंदीदा हिस्सा माना जाता है।
- इसकी शुरुआत बेस कोट से करें। जोकि आपके मैनीक्योर की लाइफ को बढ़ाने में मदद करेगा। और अब तैयार है आपका मैनीक्योर-पेडिक्योर का फाइनल लुक।