उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया संस्कृति धरोहर संग्रहालय का लोकार्पण…
हल्द्वानी एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री नवाचार योजना द्वारा निर्मित (अनुदान धनराशि रुपए 05 लाख) धरोहर संग्रहालय का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया । संग्रहालय में उत्तराखंड की संस्कृति, धरोहर, बोली भाषा, कुमाउनी त्योहारों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की आने वाली पीढ़ी को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में बताया जा सके को देखते हुए इसके दृष्टिगत संग्रहालय का निर्माण किया गया है।
इसके अलावा सरकार और केंद्र सरकार की शिक्षा के बारे में जो कल्पना है उसको साकार करने का प्रयास किया जा रहा हैकैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सरकार किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं कर रही है, आपदा से घायल मरीज हो या कोई भी गंभीर मरीज उसको एयर लिफ्ट करा कर अस्पताल पहुंचा पर इलाज तक की सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है, लिहाज़ा आपदा को देखते हुए सरकार पूरी तरह तैयार है।