विधायक दुर्गेश लाल की नाले पार करने की विडियो वायरल
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक दुर्गेश्वर लाल की एक बरसाती नाले को पार करने की विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि विधायक दुर्गेश लाल एक बरसाती नाले को पार करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। और यह विडियो जमकर वायरल हो रही है।
जिसको स्कूली बच्चे एक बल्ली पर संतुलन साधकर पार करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तो बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर बरसाती नाला पार करने पर मजबूर थें। और अब भाजपा विधायक दुर्गेश लाल भी उसी नाले को पार करने में जूझते हुए नज़र आ रहे हैं। विधायक दुर्गेश लाल भी इसी पर्वत क्षेत्र के फिताडी गांव के निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि दुर्गेश लाल भी जब गांव से लौटे, तो उन्हें भी इस बरसाती नाले को पार करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद अब सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। जब विधायक खुद संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, तो बरसात के मौसम में ग्रामीणों की दुविधा को बखूबी समझा जा सकता है।
सवाल बड़ा इसलिए है क्योंकि ये डबल इंजन कही जाने वाली भाजपा सरकार के विधायक हैं। जिनकी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार है, और इलाके में सड़क मार्ग ध्वस्त हुए दस दिन से ज़्यादा बीत चुके हैं, पर हालत जस के तस हैं।