प्रदेश में आफत की बारिश: आपदा के छाए घने बादल
कुछ दिनों की थमी हुई बारिश के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने भारी कहर बरपाया है,
प्रदेश भर में 15-20 नेशनल हाइवे बंद हैं |
ऋषिकेश और श्रीनगर के बीच 9 जगहों पर सड़को को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
देहरादून समेत मसूरी में भी खस्ता हाल हैं। बारिश के चलते शहर की कुछ सड़कों में जलभराव हो गया है |
हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा का जलस्तर 294 मीटर पहुंच गया है।
मालदेवता में नदी उफान पर आने से मालदेवता का सालों पुराना पुल बह गया है और उफनती नदी के कारण सहस्त्रधारा इलाके में भी लोग चिंताग्रस्त हैं।
पहाड़ो में बारिश ने हमेशा की तरह अपना गुस्सैल रवैया दिखाया है, भारी बारिश के चलते गौरीकुंड के समीप भूस्खलन होने से चार-धाम यात्रा बाधित हो गई है और यात्रियों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।