हरिद्वार – धर्मनगरी में जमकर हुई जन्माष्टमी की तैयारी
हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में भक्ति और प्रेम के रंगों में सराबोर कृष्ण भक्त जन्माष्टमी की तैयारियों में पूरे उत्साह के साथ को जा रही। हरिद्वार की शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर में उत्सव का यह सिलसिला कई दिनों से जारी है। आपको बता दें कि मंदिर में कथा और कीर्तन का कार्यक्रम के साथ मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।
साथ ही हरिद्वार के सभी क्षेत्रों में 18 व 19 अगस्त को वृंदावन की तर्ज पर जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। हरिद्वार के मंदिरों में आधी रात को भगवान कृष्ण के जन्म के पश्चात उनका दिव्य अभिषेक, श्रृंगार, आरती और भोग का कार्यक्रम रहेगा। मिट्टी की हांडियों में माखन और मिश्री का भोग भी उन्हें अर्पित किया जाएगा।
रंग-बिरंगे मोहक परिधानों में बच्चों एवं युवाओं द्वारा दामोदर लीला, अघासुर लीला, गोवर्धन लीला आदि लीलाओं का मंचन किया जाएगा। और इसके बाद अंत में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा।