जोशीमठ – मलारी हाईवे हुआ सुचारू, बना हुआ है खतरा
जोशीमठ – उत्तराखंड के मौसम में लगतार बदलाव देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के होने से कई जगह रास्ते भी प्राभावित हो चलें हैं। हालाँकि, आज मौसम साफ बना हुआ है। जिसके मद्धेनजर सलधार के पास चट्टान टूटने से बंद जोशीमठ – मलारी हाईवे को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। लेकिन, हाईवे के हिल साइड पर अभी भी बड़े-बड़े बोल्डर अटके हुए हैं।
जिससे यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। तो वहीं, सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, जिससे सेना के वाहनों की आवाजाही अभी भी रुकी हुई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले जोशीमठ-मलारी हाईवे चट्टान टूटने के कारण अवरुद्ध हो गया था।