आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
जसपुर – पूरा देश आज आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मना रहा है। जसपुर कोतवाली में भी पूरी जसपुर पुलिस फ़ोर्स के साथ तिरंगा फहराया गया। साथ जसपुर कोतवाल ने सभी पुलिस वालों को क्षेत्रवासियों की पूरी मदद करने की अपील की। वंही कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने इस मौके पर देशवासियों से अपील कि रंग भेद जाती धर्म को उपर ना जाये, जंहा ये भेद भाव करंगे तो पीछे रह जाएंगे। इन सब बातों को छोड़कर आगे बढ़ने का सोचे ओर एक दूसरे का सहयोग करे।