चंपावत – सीएम धामी पहुंचे ऋषिशेश्वर महादेव मंदिर
चंपावत – चंपावत दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह सवेरे अपने रात्रि विश्राम स्थल मायावती आश्रम से निकलकर लोहाघाट के सुप्रसिद्ध पौराणिक ऋषिशेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।
जहां मंदिर समिति के साथ स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का दुशाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सीएम धामी ने मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान से रिशेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की।
साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मंदिर में शुरू होने जा रही सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा लोहाघाट का रिशेश्वर महादेव मंदिर काफी पौराणिक मंदिर है। इसको भी पर्यटन के क्षेत्र में लाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
कहा कि मालूम है शुरुआत में प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का यहां पर पड़ाव होता था। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी एवं लोहाघाट के वर्तमान कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत ज्योतिराय ,नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा भी मौजूद रहे।