91 साल के पिता अपने पुत्र के लिए बैठे अनशन पर : जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के श्रीनगर शहर के भक्तियाना में एक राज्य आन्दोलनकारी रहते हैं जिनका नाम है श्री गिरिधारी लाल नैथानी | वे आजकल देहरादून सचिवालय के आगे अपने परिवार समेत अनशन पर बैठे हैं | कारण है की उनके पुत्र की नौकरी राज्य के दुर्गम क्षेत्र में लगी है और वे अपने पुत्र का तबादला सुगम क्षेत्र में चाहते हैं |
गिरिधारी लाल नैथानी के पुत्र का नाम देवेन्द्र कुमार नैथानी है जो उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सननौल में 12 वर्षों से कार्यरत हैं | सननौल क्षेत्र अति दुर्गम क्षेत्र में आता है |
गिरिधारी लाल नैथानी कहते हैं की मै राज्य आन्दोलनकारी रहा, राज्य पृथक के लिए पुलिस के डंडे खाए, कई आन्दोलनों में भी सक्रिय रहा | अभी मै डायबिटीज और ह्रदय रोग से भी पीड़ित हूँ मैंने मुख्यमंत्री को पात्र लिख कर भी गुहार लगाई लेकिन मेरी एक न सुनी गई |
हालाँकि तहसीलदार ने भी उनसे मुलाकात की और शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत से बात करवाई जहाँ उन्हें ये कहकर आश्वस्त किया गया की तबादला हो जायेगा |
नैथानी जी कहते हैं की अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वे फिर से अनशन पर बैठेंगे |