काले होंठों से हैं परेशान! तो अपनाएं ये नुस्खा
हर इंसान अपना चेहरा साफ़ और बेदाग़ रखना चाहता है। ऐसे में साफ़ चेहरे पे अगर होंठ काले दिखे तो ठीक वैसा ही लगता है जैसे चाँद पे लगी दाग। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान घरेलु नुस्खे बताएंगे जिससे अगर आप भी काले होंठो से परेशान हैं, तो आपके इस समस्या से निजात मिलेगी।
काले होंठों को गुलाबी करने के आसान तरीके:-
- होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन कोसंक्रमण से बचाते हैं। मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा।
- नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के साथ ही होंठों का कालापन दूर करने में भी सहायक है। आप हफ्ते में 3-4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद होंठों को धोलें। धोने के बाद चेहरे और होठों पर कोई मॉइस्चराइज लगा लें।
- नारियल का तेल आपके रूखे और काले होंठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखारता है। इसमें फैटी एसिड होताहै जो आपके होंठों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखते हैं। इतना ही नहीं, नारियल का तेल आपके होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
- गुलाब जल का इस्तेमाल मुलायम और निखरी त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो होंठों को चमकदार बनाते हैं। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले होंठों में इसे लगा सकते हैं।
- होंठों का कालापन दूर करने के लिएकच्चे दूध में केसर पीसकर होंठों पर मलें। इसके इस्तेमाल से होंठों का कालापन दूर होता है।
- जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन-चार बार फटे होंठों पर लगाने से वह सॉफ्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही होंठ गुलाबी भी होने लगते हैं।