कचरे के ढेर लगा रहे स्वच्छ भारत मिशन को पलीता ..

रा.ई.का. बनभूलपुरा आजादी का अमृत महोत्सव को पलीता लगाने के लिए काफी, स्कूल की ज्वलन्त समस्याओं से बेखबर प्रधानाचार्य

नैनीताल हल्द्वानी–  स्कूल कर्मचारी का शौचालय पर कब्जा, विद्यार्थी परेशान कहां करें शौच स्कूल में बत्ती गुल तो स्कूल प्रशासन को कोई फर्क नहीं।एक ओर जहां नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई कर रख रहा है विशेषताएं ध्यान, तो वही स्कूल परिसर में लगे कूड़े के ढेर हल्द्वानी.. । एक ओर जहाँ पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी पुरज़ोर कोशिश करते हुए पीएम मोदी के अमृत महाउत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं, तो दूसरी ओर पीएम मोदी के कार्यक्रम को पलीता लगाते कुछ तस्वीरत किसी ना किसी माध्यम से हम लोग देखते रहते हैं। हम आपको एक ऐसा ही नज़ारे के बारे में बताते हैं, जहाँ प्रधानाचार्य अपने कार्यक्षेत्र में की ज्वलन्त समस्याओं से ही बेखबर हैं।

हम बात करे हैं हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा की जिसकी ज्वलंत समस्याओं के बारे में स्वयं स्कूल के प्रधानाचार्य को नही पता आपको बता दें कि हमारे संवाददाताओ को काफी समय से स्कूल की समस्याओं के बारे में शिकायते मिल रही थी, जिसको देखते हुए आज 10 अगस्त को हमारे संवाददाता ने स्कूल का निरीक्षण किया, तो स्कूल में काफी समस्याएं पाई गई। निरीक्षण के दौरान हमारे संवाददाता ने देख कि स्कूल के परिसर में काफी जगह साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इसके साथ ही स्कूल परिसर एक हिस्से में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही हैं, जिससे स्कूल के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और स्कूल प्रशासन पर इस बात का खासा असर देखने को नही मिला। स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा नाम न छापने की शर्त पर हमारे संवाददाताओ को बताया कि स्कूल परिसर में किसी के द्वारा अपना निजी वाहन काफी समय से खड़ा कर रखा है, जिससे उन्होंने खेलने में परेशानी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की आधे शौचालय को स्कूल के एक कर्मचारी के द्वारा अपने निजी उपयोग में लिया गया है, जिससे बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तथा बच्चे जब शौचालय को खोलने के लिए कहते हैं, तो कर्मचारी बच्चों के साथ बदतमीजी करता है।

जब इन ज्वलंत समस्याओं के सम्बंध में हमारे संवाददाताओ ने प्रधानाचार्य एसएस चौधरी के जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि मेने अभी कुछ समय पहली ही स्कूल का पदभार ग्रहण किया किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने ऑफिशियल काम मे काफी व्यस्त रहता हूं, जिससे मुझे समय नही मिल पाता हैं। उन्होंने कहा आपने मेरे संज्ञान में जो समस्याएं लाई है, उसपर अवश्य ही कार्यवाही की जाएगी। इधर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष महताब हुसैन से स्कूल की ज्वलंत समस्याओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा काफी बार स्कूल के प्रधानाचार्य को समस्याओ के बारे में बताया गया है, लेकिन प्रधानाचार्य के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं।
बाइट – एस एस चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button