हरिद्वार: लगातार दूसरे दिन भी गौ तस्करों के खिलाफ की बडी कार्यवाही

 

हरिद्वार – हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढमीरपुर के गढ़ मे गौ स्क्वायड और कोतवाली रानीपुर पुलिस संयुक्त टीम ने गढ मे आम के बगीचे में गोकशी कर रहे हैं तीन गौ तस्करों को धर दबोचा।

बता दें कि 3 जिंदा गौवंश और 3 मारे गए। गोवंशो के अवशेष और भारी मात्रा मे गौमांस के साथ 3 शातिर गौं तस्करो गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकले। गौं-तस्कर चोरी छिपे गायों की तस्करी एवं कटान कर रहते रहते हैं।

सक्रिय गौ स्क्वायड टीम ने स्थानीय रानीपुर कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गाँव गढ के एक आम के बगीचे मे गौकशी की सूचना के आधार पर छापा मारकर गौकशी करते हुए 3 गौं तस्करो को दबोच लिया है। हालांकि यहां से 2 आरोपी सक्रिय गौ स्क्वायड टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहे।

सक्रिय गौ स्क्वायड टीम और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मौके से भारी मात्रा मे गोमांस और चाकू छुरा रस्सी इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य आदि उपकरण और लगभग 10,000 के करीब नगदी भी बरामद कि हैं। सक्रिय गौ स्क्वायड टीम के द्वारा  गिरफ्तार किए गए आरोपीयो सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गोकशी पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों के तमाम दावों के बावजूद इन क्षेत्रो में गोकशी रुक नहीं पा रही हैं। गो-तस्कर चोरी छिपे गायों की तस्करी कर गाय लाते हैं और उन्हें काट कर गोमांस बेचते हैं। गौ स्क्वायड टीम ने लगभग सुबह 4:15 मिनट पर सूचना मिलने पर गांव गढ के आम के बाग में छापा मारा।

गौ स्क्वायर टीम पर भारी प्रभारी आशिष कुमार के नेतृत्व में गौ स्क्वायड टीम कोतवाली रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव गढ के आम के बगीचे में कुछ लोग गौवंश काटने में जुटे थे। पुलिस टीम को देखकर  आरोपी ने भागना चाहा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 3 आरोपीयो को दबोच लिया है।

जबकि 2 आरोपी फरार होने में सफल रहे।गौ स्क्वायड टीम ने गौमांस के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल तीनों आरोपीयो को कोतवाली रानीपुर लाया गया है जहाँ उनसें और पूछताछ की जायेगी। सुत्रों के हवाले से बताया गया है कि वह कई माह से यह धंधा कर रहे थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपीयो मे बाल्ला,, साजिद ,, कल्लू निवासी गढ  बताये गये है।

निहारिका सेमवाल सीओ सदर हरिद्वार ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षैत्र के गांव गढ़ में आम के बगीचे में गौकशी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अभियुक्त  मौके से फरार हो गए हैं जिनकी धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।

आरोपियों के पास से 143 किलो गौ मांस और तीन जिंदा गोवंश और तीन कटे हुए गोवंश के अवशेष व ₹10900 रुपये बरामद किए गए हैं।

निहारिका सेमवाल ने  गौ स्क्वायड टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है और 3 दिन में तीन जगह कार्रवाई कर लगभग 10 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है जिनके लिए उच्चाधिकारियों से हम टीम को उचित इनाम दिए जाने की अपील करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button