रक्षाबंधन की उपलक्ष में मनसा देवी और चंडीदेवी मंदिर मंदिर रोपवे हुआ निशुल्क
हरिद्वार – रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में मनसा देवी और चंडीदेवी मंदिर मंदिर रोपवे को हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए निशुल्क किया गया है। उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर उड़नखटोला प्रबंधक 11 अगस्त को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर हरिद्वार की समस्त माताओं और बहनों के लिए निशुल्क रोपवे यात्रा कराएगा। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ सराकर द्वारा लगाई गई जीएसटी का शुल्क देना होगा। माता और बहनें अपना आधार कार्ड दिखा कर निशुल्क टिकट प्राप्त कर सकती हैं। वहीं परिजनों के लिए भी रियायती टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना सिर्फ हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए लागू की गई है। योजना सिर्फ 11 अगस्त को ही मान्य रहेगी।