हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी ने चंपावत से लोहाघाट तक निकाली बाइक रैली
लोहाघाट – हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत द्वारा जोरदार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसएसबी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी के दिशा निर्देश पर पंचम वाहिनी एसएसबी के जवानों व अधिकारियों के द्वारा चंपावत से लोहाघाट तक 12 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली गई रैली में कमांडेंट देवरानी के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस दौरान एसएसबी के द्वारा लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में देश की शान तिरंगा फहराने को प्रेरित किया गया। रैली के लोहाघाट पहुंचने पर एसएसबी कैंप कार्यालय लोहाघाट में कमांडेंट देवरानी ने पौधरोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। तथा एसएसबी के जवानों के द्वारा कई प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। तथा उनके देखभाल की शपथ ली कमांडेंट देवरानी ने कहा एसएसबी पंचम वाहिनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करी जा रही है। तथा 13 से 15 अगस्त तक देश की शान तिरंगे को अपने-अपने घरो में शान से फहराने की अपील करी जा रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसबी की जागरूकता टीमें सीमावर्ती क्षेत्र में लगी हुई है। तथा ग्रामीणों को तिरंगे का वितरण कर रही है कार्यक्रम में रेंजर लोहाघाट दीप जोशी भी मौजूद रहे।