रुड़की में धरना प्रदर्शन के दौरान हुआ हंगामा

रुड़की – भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रुड़की के इकबालपुर शुगर मिल पर पहुँचे। जहां उन्होंने धरने पर बैठे हरियाणा और उत्तराखंड के किसानों का समर्थन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान राकेश टिकैत मिल प्रबंधक के साथ वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय किसानों ने राकेश टिकेत से कहा कि आप हरियाणा के किसानों के मुद्दे को लेकर बात कर रहे हैं। जबकि स्थानीय किसानों के बारे में उन्होने कोई आवाज नही उठाई है। वहीं इस दौरान राकेश टिकैत और हरियाणा के किसानों के साथ स्थानीय किसानों में गरमा गरमाई हो गई और तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान धरना प्रदर्शनस्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। जहां भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा पुलिस ने पहुंच कर बमुश्किल मामला शांत कराया। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रुड़की के इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के धरने में पहुँचे। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का मुख्य मुद्दा गन्ना भुगतान है। इकबालपुर शुगर मिल पर हरियाणा के किसानों का पिछले पांच साल से 30 करोड़ से अधिक का बकाया गन्ना भुगतान है जबकि सरकार कह रही है कि किसानों का गन्ना भुगतान 14 दिन के अदंर किया जाएगा लेकिन किसानों का भुगतान आज तक नही हो पाया है। वहीं इस दौरान धरनास्थल पर कुछ स्थानीय किसान भी पहुंचे जिन्होंने राकेश टिकैत पर आरोप लगाया कि वह स्थानीय किसानों की समस्याओं को छोड़कर हरियाणा के किसानों की पैरवी कर रहे हैं। इस दौरान धरनास्थल पर किसानों में आपस में तीखी नोकझोंक भी हुई जिसे बमुश्किल पुलिसबल ने शांत कराया। भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा व उत्तराखंड के किसानों का पाँच से छह साल के गन्ना भुगतान रुका हुआ है जिसको लेकर मिल परिसर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया गया है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए इस धरने को प्रभावित करने का काम किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधक के द्वरा इस तरह के लोगों को भेजा गया है और झगड़ा करवाने का प्रयास किया है जिनपर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button