भाजपा नेता पर हुए हमले में 2 आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार – हरिद्वार के खन्नानगर कालोनी में भाजपा नेता पर हुए कातिलाना हमले के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने मुख्य आरोपी के सगे भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जगह जगह छापेमारी में जुटी है। इधर, एक भाजपा नेता आरोपियों की पैरवी में अंदरखाने जुट गया है लेकिन पुलिस किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है। आपको बता दे शनिवार को भाजपा नेता दीपक टंडन को पहले रेलवे फाटक के पास स्थित अनुराग पैलेस में आयोजित तिरंगा कार्यक्रम में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था, फिर उसके बाद भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा नेता के घर घुसकर हमला बोल दिया था। यही नहीं भाजयुमो नेता ने भाजपा नेता पर कई राउंड फायर भी किए थे, लेकिन उसकी जान बाल-बाल गच गई थी। भाजपा नेता पर हुए कातिलाना हमले को लेकर पुलिस महकमे के होश उड़ गए थे। आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद होने की बात सामने आई थी। देर शाम भाजपा नेता ने मुख्य आरोपी भाजयुमो नेता समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। देर रात ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापे मारे थे, लेकिन मुख्य आरोपी हाथ नहीं आ सका था।