कैंटर ने छात्र को मरी टक्कर, हुई मौत

पिथौरागढ़ – राज्य के जिला पिथौरागढ़ में लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में स्कूली रैली में शामिल होने जा रहे गैरी प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु बोहरा s/o हरीश सिंह बोरा को डाक पार्सल ले जा रहे बेकाबू कैंटर यूपी 32LN 9259 ने रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके में पहुंच गई। घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में कुछ समय के लिए जाम लगा दिया। शनिवार को गैरी गांव निवासी हिमांशु सिंह पुत्र हरीश सिंह उम्र 11 वर्ष जो gic बापरु में संकुल स्तरीय रैली में प्रतिभाग करने को जा रहा था सड़क पार करते समय उसके साथ यह दुर्घटना घटित हुई। सुबह विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान पिथौरागढ़ डाक पार्सल ले जा रहे कैंटर ने छात्र को मल्ला बापरू के पास  रौंद दिया। जिसकी मौके में मौत हो गई। वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग में जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। तथा लोगों व छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया पुलिस ने छात्र के शव को लोहाघाट मोर्चरी भिजवाया जहां पुलिस के द्वारा पंचायत नामा कर पीएम की कार्रवाई कर सव परिजनों को सौंप दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है मृतक छात्र के परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि छात्र के माता-पिता को भाई-बहन बेसुध पड़े हुए हैं। वही ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में हर वक्त ओवरस्पीड वाहन दौड़ते रहते हैं। जिनसे भविष्य में भी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है मृतक छात्र 5भाई बहनों में सबसे छोटा व परिवार का लाडला था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button