टनकपुर लोहाघाट एनएच भारी मलबा आने से 1:30 घंटे रहा बंद, फंसे सैकड़ों यात्री और गाड़ियाँ
पिथौरागढ़ – टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच मे स्वाला के पास भारी मलबा आ गया जिसके चलते हैं। एनएच बंद हो गया है, जिस कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। तथा सैकड़ों यात्री जंगल में फस गए हैं पहाड़ी से लगातार मलवा आने के चलते एनएच खोलने में काफी दिक्कतें आ रही थी। जानकारी के मुताबिक सवेरे दो वाहन मलबे की चपेट आने से क्षतिग्रस्त हो गए यात्रियों व चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। एन एच के द्वारा जेसीबी मशीनों से सड़क को खोलने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एनएच को खोलने में काफी दिक्कत है आ रही थी। आपको बता दें कि करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच को खोला गया। वही जंगल में एनएच बंद होने से सेना के अधिकारी और सैकड़ों यात्री एनएच मे भूखे प्यासे फंसे रहे। वही, आपदा प्रबंधन विभाग को एन एच बंद होने की भनक तक नहीं लगी। एन एच के अधिकारी मौके में मौजूद रहे। लेकिन पहाड़ी से मलवा आना लगातार जारी है। बताते चलें कि स्वाला क्षेत्र में बारिश होते ही सड़क में भूस्खलन शुरू हो जाता है। टनकपुर लोहाघाट एनएच का डेंजर जोन माना जाता है। एन एच के अधिकारियों ने वाहन चालकों से इस स्थान में सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। वही, आपदा प्रबंधन विभाग की लापरवाही भी सामने आई, जिन्हें एनएच बंद होने दो वाहन क्षतिग्रस्त होने की भनक तक नहीं लगी।