गढ़वाल विश्विद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : CUET एग्जाम देने पहुंचे छात्रों का एग्जाम से ठीक पहले पेपर रद्द
देहरादून- उत्तराखंड के एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय हेम्वंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिससे छात्र/छात्राएं परेशान भी हैं और आक्रोशित भी |
दरअसल एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) गढ़वाल विश्वविद्यालय में 4 अगस्त को होना तय हुआ था, अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर में समय से आ भी गए, लेकिन जैसे ही अभ्यर्थी अन्दर जाने वाले थे उन्हें सूचना पट्ट पर एग्जाम न होने की सूचना चिपकी हुई मिली जिसमें आगे लिखा गया था की एग्जाम अब 4 को नहीं 14 अगस्त को होगा | अभ्यर्थियों का चौंकना लाज़मी था लेकिन और करते भी क्या ! सारे अभ्यर्थी जैसे आए थे वैसे ही लौट भी गए लेकिन इस बात से विश्विद्यालय के छात्रसंघ ने NTA और विश्विद्यालय प्रशासन को खूब घेरा |
विश्विद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत ने वौइस् ऑफ़ उत्तराखंड से बात करते हुए कहा की हमारे गढ़वाल में CUET के सिर्फ 2 सेंटर्स हैं ऐसे में अभ्यर्थी बड़ी दूर-दूर से एग्जाम देने आए थे, ऐसे में उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ है प्रशासन को इसकी सूचना कम से कम 3 दिन पहले देनी चाहिए थी, लेकिन विश्विद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैये के कारण हजारों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा है |
उन्होंने कहा की एग्जाम से ठीक एक रात पहले विश्विद्यालय की ओर से एनटीए को फोन किया गया जिसमें बताया गया की सेंटर में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या है और विश्विद्यालय एग्जाम नहीं करवा सकता इसलिए एग्जाम 14 अगस्त तक रद्द किया जाए | ऐसे में विश्वविद्यालय को कनेक्टिविटी से सम्बंधित समस्या को एग्जाम से पहले सुलझाना चाहिए था |