हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित अन्य भी रहें मौजूद
हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर पहुंचे हैं। जहाँ पहुंचकर उन्होंने हरिद्वार के बहादराबाद में स्थित पतंजलि योगपीठ के योगभवन में आयोजित जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह,केबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, सुबोध उनियाल,धन सिंह रावत,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक सुरेश राठौर,प्रथम महापौर मनोज गर्ग,स्वामी रामदेव,आचार्य बालकृष्ण सहित अन्य लोग भी मौजूद हैं।
इस दौरान सीएम धामी सहित स्वामी रामदेव, बालकृष्ण और अन्य ने योग और आयुर्वेद से जुड़ी 51 पुस्तको का विमोचन किया। इसके साथ ही उन्होंने 51 जड़ी बूटियां भी लॉन्च की।