ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट से श्रीनगर की जनता आक्रोशित : लोगों के घरों में पद रही दरारें
देहरादून- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, सुरंगों का काम भीं लगातार जारी हैं लेकिन इस बड़े और विकासशील प्रोजेक्ट से अब लोग डर भी रहे हैं क्योंकि लोग इससे रातों में भूकंप के हल्के-हल्के झटके भी महसूस कर रहे हैं और कई लोगों के घरों में तो दरारें भी आ रही हैं मामला यहाँ तक पहुंचा की श्रीकोट गंगानाली में आक्रोशित जनता ने सुरंग निर्माण का काम भी रुकवा दिया |
लोगो का कहना है की सुरंगों में चल रही ब्लास्टिंग की वजह से घरों में झटके महसूस होते हैं और घरों को नुक्सान पहुँच रहा है | श्रीनगर के जनप्रतिनिधियों ने आरवीएनएल के प्रबंधक विनोद बिष्ट से वार्ता की और विनोद बिष्ट ने इस समस्या को लेकर उचित समाधान का आश्वासन दिया है | इसका एक समाधान लोगों का कुछ माह के लिए आवास खाली करना भी है लेकिन सभासद विभोर बहुगुणा का कहना है की आरवीएनएल आवास खली करवाना चाहता है तो लोगों को इसका उचित किराया भी मिलना चाहिए और इसी सम्बन्ध में लोगों का कहना है की अगर इस दौरान उसके घरों को कुछ नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी आरवीएनएल की होनी चाहिए |