श्रीनगर गढ़वाल में फैला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू : शहर के सभी सूअरों को मारने के आदेश
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में अचानक बहुत तेज़ी से अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फ़ैल रहा है आलम ये है की अब तक शहर में 300 से ज्यादा सूअरों की मौत इस फ्लू से हो गई है इस बात से शहर के लोग खौफजदा हैं क्योंकि संक्रमण का खतरा बढने के पूरे पूरे आसार हैं |
लगातार हो रही सूअरों की मौत से श्रीनगर नगर पालिका परिषद चिंतित था जिसके बाद मेदिक जांच में सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई फिलहाल श्रीनगर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह के आदेशानुसार शहर में बचे हुए सभी सूअरों को मरने का निर्णय लिया गया है |
क्या है अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ?
WHO के अनुसार अफ्रीकन स्वाइन फ्लू एक बेहद संक्रामक बीमारी है इसकी जद में आने वाले सूअरों को तेज़ बुखार आता है और रक्तस्राव की भी सम्भावना होती है इसमें मृत्यु की सम्भावना लगभग शत प्रतिशत होती है, चिंतनीय विषय ये भी है की अब तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है ऐसे में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सूअरों को मरना ही एक अंतिम और कारगर विकल्प है |
अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामला साल 1920 में सामने आया था वैसे इंसानों को इस बीमारी से खासा खतरा तो नहीं है |