भारी बारिश से बदरीनाथ हाइवे बाधित , फंसे 2000 से भी ज्यादा यात्री, रेस्क्यू में जुटी SDRF टीम
चमोली – राज्य के चमोली जिला स्थित लामबगड़ में भारी बारिश मुसीबतों का सबब बना हुआ है।
जिसके चलते लामबगड़ नाला और खचड़ा नाला में बदरीनाथ हाइवे बीते दिन से बंद है। सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है। आपको बता दें कि दो हजार से अधिक यात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। और ऐसे हालात में हाइवे पर चलना खतरे से खली नहीं है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस नाले से सुरक्षित निकाला। टीम ने 50 लोगों का रेस्क्यू कर नाले से पार कराया। बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर बीती शाम पांच बजे बारिश के दौरान खचड़ानाला व लामबगड़ नाला ऊफान पर आ गया। इससे लामबगड़ में 10 मीटर व खचड़ानाला में पांच मीटर हाईवे का हिस्सा बह गया। इससे हाईवे के दोनों ओर दो हजार से अधिक यात्री फंस गए।