9 साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता, पुलिस भी कर रही तलाश
हरिद्वार – हरिद्वार की राम धाम कॉलोनी से 9 साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों के हर जगह तलाशने के बाद जब बच्चे कोई पता नहीं चला, तो परिजनों के द्वारा थाना सिडकुल पुलिस को बच्चे के संबंध में सूचना दी गई। जिसके चलते पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से बच्चे के विषय में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों का कहना है कि बीते दिन सुबह 9:00 बजे बच्चे को घर पर छोड़ कर गए थे। लेकिन उसी दिन दोपहर 1:00 बजे सूचना मिली कि बच्चे घर पर नहीं है। जिसके चलते संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्चे की तलाश में परिजन जुट गए। आस-पड़ोस के अलावा शिवालिक नगर बहादराबाद रोशनाबाद सहित सिडकुल क्षेत्र के तमाम जगहों पर बच्ची को तलाश कर चुके हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्चे की सूचना से आसपास के क्षेत्र में भी सनसनी फैली हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी परिजन देख रहे हैं, जिससे पता चल सके की बच्ची अकेली कहीं गई या कोई साथ लेकर गया।