देर रात गर्भवती महिला ने मेला चिकित्सालय के सामने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म
हरिद्वार – एक गरीब मजदूर रात दो बजे प्रसव पीड़ा से छटपटाती पत्नी को पैदल लेकर मेला अस्पताल पहुंचा। महिला की कराह सुनकर लोग बाहर निकल आए और महिला को महिला चिकित्सालय भेजने के लिए पहले मेला चिकित्सालय में एंबुलेंस को ढूंढा तो वहां एंबुलेंस नहीं मिली इसके बाद तत्काल 108 को फोन लगाया। आरोप है कि एक घंटे तक वहां एंबुलेंस नहीं पहुंची।इसी दौरान महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जबकि 108 का नजदीकी ठहराव पाईंट जिला चिकित्सालय है।जो कि मेला चिकित्सालय से कुछ कदम दूर है। इसके बावजूद एंबुलेंस को मेला चिकित्सालय पहुंचने में एक घंटा लग गया।