उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम, बिजली विभाग की योजनाओं को दी जा रही जानकारी
चमोली: ऊर्जा क्षेत्र में हाल के सालों में अर्जित की गई उपलब्धियों की जानकारी अब आमजन भी मिलेगी। इसके लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
बिजली विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने शिरकत की । उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऊर्जा उत्पादन के मामले में हम तेजी से आगे बढ़ रपहे हैं आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जो बिजली के अभाव के कारण अंधेरे में हो । इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और विभाग अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने भी केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक और एक लघु फिल्म माध्यम से उपभोक्ताओं को दी गई । बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता अभिनव रावत ने बताया कि विद्युत मंत्रालय के निर्देशों पर जिले में दो स्थान चुने गए हैं जहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस कार्यक्रम के तहत हर घर को बिजली मिले और केंद्र की दीनदयाल उपाध्यक्ष योजना, शौभाग्य योजना व आईपीडीएस योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंचाने के लिए यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है । नुक्कड नाटक व लघु फ़िल्म द्वारा आज इन योजनाओं की जानकारी दी गई है।