कांवड़ यात्रा के मद्धेनजर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
हरिद्वार- धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ यात्रा का आज प्रथम दिन,
कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थी,
कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया,
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि गढ़वाल मंडल व कुमाऊं मंडल से 10000 पुलिसकर्मी कावड़ यात्रा में लगाए गए हैं,
पूरे मेले क्षेत्र को 18 सुपर जॉन , 41जॉन और 175 सेक्टर में विभाजित किया गया है,
14 जुलाई से 20 जुलाई तक भारी वाहनों का जिले में आवागमन सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा,
20 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का जनपद में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा,
कांवड़ मेले के दौरान जनपद में नौ डीजे प्वाइंटस और 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं,
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के सभी बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जा रही है।