हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में डॉक्टर तेजवीर सैनी की प्रतिमा स्थापना में प्रतिभाग करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी
हरिद्वार – शिक्षा को समर्पित दिवगंत शिक्षावीद डॉक्टर तेजवीर सिंह सैनी की तृतीय पुण्यतिथि एवं प्रतिमा स्थापना करने के लिए रितु खंडूरी विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज आचार्य महामंडलेश्वर पहुंचे। जहां पर रितु खंडूरी विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ने कहा कि छोटे से किसान परिवार से निकलकर हरिद्वार के घाड़ क्षेत्र में शिक्षा की अलौकिक मशाल जलाने वाले डॉक्टर तेजवीर सिंह सैनी आज होते तो शायद यह कहते की मैं अकेला ही चला था जन एवं मंजिल मगर लोग साथ आते गए और साथ मिलता गया और उन्होंने कहा की हरि ओम सरस्वती इंटर कॉलेज से लेकर डिग्री कालेज स्थापित करने के लिए कड़ा परिश्रम किया जो उन्होंने आज इतनी बड़ी मिसाल पेश की है मैं उन्हें शत-शत नमन करती हूं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर अपने विद्यालय में ग्रामीण द्वारा समाजसेवी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहन योजना से विद्यालय में अवश्यक साधनों की पूर्ति की वह अविस्मरणीय है अपने प्रयासों को पूरा सफल भी किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि आज मैं हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज में पहुंचने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है मैं आशा करता हूं कि जैसे डॉक्टर तेजवीर सिंह सैनी ने अपने इस घाट क्षेत्र में इतना बड़ा अनोखा काम किया है उन्हें में आज याद करते हुए कहता हूं कि उन्होंने इस घाड़ क्षेत्र को शिक्षा के नाम से उजागर करने का काम किया है और छात्रों को कम से कम शुल्क लेने का काम इस विद्यालय के शिक्षक करते हैं जिसमें उन्होंने अनेकों बात छात्रों के सामने प्रस्तुत की है। इस मौके पर रमेश पोखरियाल निशंक सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं मुनिश सैनी पूर्व प्रत्याशी कलियर विधानसभा ओर भगवानपुर विधायक ममता राकेश मौजूद रही।