रुद्रप्रयाग, ऋृषिकेश, बद्रीनाथ, राष्टृीय राजमार्ग 24 घण्टे से सिरोहबगड़ में बंद
देहरादून- रुद्रप्रयाग दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ों में आम जनमानस काफी प्रभावित हुआ है। पहाड़ों में बरसात की बारिश मुशीबत बनकर आती है। और पूरा दिनचर्या आम जनमानस का प्रभावित हो जाता है। दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग कई स्थानो पर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है या पहाड़ी से लगातार पत्थरों की बारिश हो रही है सिरोहबगड़ में दो दिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है।
जिससे यातायात दो दिनों इस मार्ग से बंद है यातयात को डायवर्ड कर दिया गया है लेकिन उन मार्गो की स्थिति भी ठीक नही है। लोग कई मुश्किलों से मार्ग को पार करके आ रहे है। सिरोहबगड़ में मार्ग खोलने का प्रयास तो किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है जिससे मार्ग अबरूद्ध है। मार्ग समय पर नहीं खुलता है तो जनपद ही अन्य जनपदों में भी आवश्यक चीजों की दिक्कते सामने जायेगी। जिसमें फल ,दूध, सब्जी दवाईयां के ट्रृक दोनों ओर खडे है जिससे चमोली रूद्रप्रयाग केदारघाटी कुमाउॅॅ जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।