आधार कार्ड संशोधन के नाम पर मानकों से अधिक पैसे वसूलने पर होगी कार्रवाई
हरिद्वार- उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आधार कार्ड के बदलाव के नाम पर दूसरे दिन भी अवैध तरीके से वसूले जा रहे पैसों को लेकर मंडल प्रमुख सरिता सिंह एक्शन में नजर आ रही है। दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर एक आधार कार्ड संचालक का वीडियो वायरल हो गया था। हरिद्वार के कई क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर आधार कार्ड केंद्र संचालकों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में एक ताजा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र सलेमपुर स्थित आधार कार्ड सेवा केंद्र का सामने आया था, जिसमें केंद्र पर मौजूद कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कर्मचारी आधार कार्ड संशोधन के नाम पर ₹300 मांगता दिखाई दे रहा है। और इसी मामले में उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने भी संख्या लेकर कार्रवाई की बात कही थी। पंजाब नेशनल बैंक गढ़वाल मंडल प्रमुख ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। सरिता सिंह गढ़वाल मंडल प्रमुख पीएनबी बैंक ने आधार कार्ड केंद्र के कर्मचारी की वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही है। वही सेक्टर 4 पीएनबी बैंक में स्थित आधार कार्ड सेवा केंद्र संचालक को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि किसी से मानकों से अधिक पैसा वसूला जाएगा, तो आधार कार्ड केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पांच आधार कार्ड सेवा केंद्र बनाए गए हैं, जो पीएनबी शाखा के अंदर से ही संचालित किया जाएगा यदि कोई आधार केंद्र शाखा के परिसर से बाहर संचालित किया जा रहा है , तो उसको भी जल्दी शाखा परिसर में ही लाया जाएगा। प्रमुख सरिता सिंह ने बताया कि सभी आधार केंद्र संचालकों को लिखित में एक नोटिस दिया जाएगा कि आधार सेवा केंद्र के बाहर सरकार की गाइडलाइंस वाह आधार कार्ड बनाने की चस्पा किया जायेगा।